*मछली शहर के विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी, सुविधा शुल्क देना जरूरी ,मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com मछली शहर*
*मछली शहर*
जौनपुर। बिजली विभाग के मछलीशहर डीविजन में व्याप्त खामियों व भ्रष्टाचार को लेकर उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अधीक्षण अभियंता से भी लिखित शिकायत की है। मछलीशहर के खरूआंवा गाँव निवासी अवधराज सिंह ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र देकर एक्ससीएन राम सनेही पर घुस मांगने का आरोप लगाया है। सुविधाशुल्क न देने पर एक्ससीएन मछलीशहर ने उसकी चलती लाइट को खंभे से काट दिया। आरोप है कि उक्त गाँव में उपभोक्ता ने अपने घर पर बकायदा बिजली कनेक्शन लेकर सुविधा ले रहा था। मार्च महीने में एक्ससीएन मछलीशहर द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की गई। जब मांग नहीं पूरी हुई तो वो अपनी टीम के साथ पहुँचकर लाइट कटवा दिए। आरोप है कि उनके द्वारा मेरी लाइट कटवा दी गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की लाइट बनवा दी गयी। इस तरह के अन्य अवैधानिक कार्य करके विभाग की छवि धूमिल की जा रही है।उपभोक्ता द्वारा मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री, अधीक्षण अभियंता को लिखित शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

 
									 
		 
		 
		