कैम्प सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि बदलापुर सबडिवीजन पर 9 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 तक विद्युत बिल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु कैंप का आयोजन किया जाता है
आप सभी विद्युत कैंप में पहुंचकर विद्युत से संबंधित शिकायतों यथा गलत विद्युत बिलों का संशोधन
गलत नाम का संशोधन
गलत एड्रेस का संशोधन
गलत मोबाइल नंबर का संशोधन
विद्युत भार वृद्धि
डबल विद्युत बिल से संबंधित शिकायत
विद्युत मीटर से संबंधित
शिकायतों का निस्तारण कराएं एवं समय से विद्युत बिल जमा करें
आदेशानुसार
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बदलापुर जौनपुर
कैम्प में निम्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे
उपखंड अधिकारी बदलापुर
अवर अभियंता बदलापुर
एवं सिंगरामऊ
कार्यालय सहायक
संबंधित उपकेंद्र के नोडल
सूचनार्थ हेतु प्रेषित
माननीय विधायक बदलापुर जौनपुर
प्रतिलिपि
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय जौनपुर
अधिशासी अभियंता वितरण खंड बदलापुर जौनपुर
उप जिलाधिकारी महोदया बदलापुर जौनपुर
सहायक अभियंता मीटर बदलापुर
संबंधित अवर अभियंता को इस आशय के साथ प्रेषित कि सम्मानित ग्राम प्रधान को अवगत कराए तथा व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रेषित करें
प्रतिष्ठित प्रिंट मीडिया ( दैनिक जागरण अमर उजाला हिंदुस्तान तीखी आवाज एवं अन्य )एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस आशय के साथ प्रेषित कि जन जागरण हेतु सहयोग करें