*बकरी-बकरा और पल्सर के साथ तीन चोर गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने आरोपियों के पास से पल्सर मोटरसाइकिल, चोरी की तीन बकरियां, मोबाइल फोन एवं नगदी बरामद की है |
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेवईं नाला भटपुरा के पास से तीन संदिग्धों को पकड़ा| पकड़े गए आरोपियों में राशिद उर्फ पुट्टू, साहिल कुरैशी और रेहान उर्फ मोटू शामिल है| पूछताछ में आरोपियों ने लवायन गांव से दो बकरियां और जलालपुर से एक बकरा चोरी करना स्वीकार किया| इसके अलावा 29 अगस्त को बहरीपुर गांव में एक घर से 2200रुपए, मोबाइल फोन और अंगूठी चुराई थी| चोरी का सामान बेचकर मिले पन्द्रह हजार रुपए आपस में बांट लिए गये| तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है| राशिद पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्द हैं| साहिल पर चोरी और मारपीट के मुकदमे हैं| रेहान भी कई अपराधिक घटनाओं में नामजद है |
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के साथ दो उप निरीक्षक और 6 अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे| पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल पन्द्रह सौ पचास रुपए नगद भी बरामद किए हैं|