*लम्भुआ तहसील क्षेत्र के रायपुर(पांडेपुर) निवासी प्रभावती का गिरा मकान नहीं पहुँचे जिम्मेदार*
*लम्भुआ सुलतानपुर*
लम्भुआ में मंगलवार को रुक-रुककर हुई बारिश ने एक गरीब व्यक्ति के लिए मुसीबत बन गई बीते दो तीन से हुई बारिश में मंगलवार को लम्भुआ तहसील क्षेत्र के रायपुर (पांडेपुर)निवासी प्रभावती का खपरैल मकान धराशायी हो गया।

घर में रखा गृहस्थ का सामान आदि क्षतिग्रस्त हो गया। घर गिरने की सूचना के बाद भी राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं आया आता भी कैसे विभाग में लेखपाल से लेकर अन्य कर्मचारी तक का टोटा है खबर लिखने से लेकर तहसील के अधिकारीयों और जिले में भी जानकारी है कर्मचारी कम हैं

परन्तु जब शासन स्तर पर माँग नहीं भेजी जाएगी तो कर्मचारियों की नियुक्ति ही क्यों हो निजी कर्मचारियों को रखकर लेखपाल से लेकर तहसील स्तर पर किसी तरह काम चल रहा है ग्रामीणों में इस बात को लेकर वा पीड़ित परिवार में भी नाराजगी है जिम्मेदार को जागना होगा
Post Views: 254