प्रतापगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम की संग्रामगढ़ में हुई मुठभेड़ 50 हजार के इनामी को लगी गोली

*प्रतापगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम की संग्रामगढ़ में हुई मुठभेड़ 50 हजार के इनामी को लगी गोली*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में थाना महेशगंज के अंतर्गत 30 जून को जनसेवा केंद्र संचालक का बैग लूटने की घटना में शामिल 50 हजार का इनामी बदमाश मंगलवार रात संग्रामगढ़ इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक बाइक और आभूषण बरामद किया है। महेशगंज इलाके में 30 जून को ज्वैलरी की दुकान का सामान बैग में रखकर घर जा रहे राजकुमार कैशवास से लूट की घटना हुई थी, जबकि संग्रामगढ़ में सर्राफ को लूटा गया था। पुलिस दोनों मामले में एक आरोपी को चिह्नित कर उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार रात एसओ संग्रामगढ़ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, एसओ महेशगंज मुकेश कुमार सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी अमित चौरसिया संग्रामगढ़ के सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी फायरिंग में दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसकी पहचान प्रयागराज के नवाबगंज फरीदपुर के रहने वाले 50 हजार रुपये के इनामी गोविन्द गौतम के रूप में हुई। उसे सीएचसी संग्रामगढ़ लाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि आरोपी पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *