मछलीशहर में मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, 8 नामजद समेत कई पर मुकदमा दर्ज

*मछलीशहर में मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, 8 नामजद समेत कई पर मुकदमा दर्ज*

माता चरण पाण्डेय

मछलीशहर: कोतवाली थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इस मामले में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दबंग युवक दिनदहाड़े हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। भीड़ के बीच हुई इस वारदात से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। घटना के समय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

पुरानी रंजिश से उपजा विवाद

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम था, जो देखते-देखते हिंसक झड़प और फायरिंग में बदल गया।

पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण ने कहा कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।

 

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अब पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *