बदलापुर विकासखंड के बेलगाम अधिकारी और कर्मचारी प्रधानमंत्री तक को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे

बदलापुर विकासखंड के बेलगाम अधिकारी और कर्मचारी प्रधानमंत्री तक को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं

राम कृष्ण उपाध्याय

सामान्य जनता की तो कोई बात ही नहीं है।इसका जीता जागता उदाहरण इनामीपुर ग्राम सभा में स्थित पंचायत भवन में महीनों पहले लगे पत्थर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को उल्टा ही लटका दिया गया है जो बहुत ही निंदनीय और असंवैधानिक कृत्य है। बगल के शिलाखंड पर गांव का परिचय भी किसी दूसरे गांव के पत्थर को चुरा कर लगाया गया है।
यह कुक्रृत्य जो भी देखेगा वह यही कहेगा कि जानबूझकर मोदी जी को अपमानित करने के लिए की गई है।
ऐसा नहीं है की गांव के सम्भ्रांत लोगों ने यह जानकारी ग्राम विकास अधिकारी या खंड विकास अधिकारी को नहीं दी है लेकिन इनामीपुर गांव का ग्राम विकास अधिकारी जिनकी राजनीतिक पहुंच इतनी है कि उसके चार्ज में कम से कम 12 से 15 गांव हमेशा रहते हैं और वह गांव जिसमें पशुसाला बनी हुई है वह गांव निश्चित ही इसके ही पास में रहती है के ऊपर इसका कोई असर नहीं है चाहे प्रधानमंत्री जी का कितना भी अपमान हो जाए रही बात खंड विकास अधिकारी की वह तो धृतराष्ट्र की तरह सिर्फ सरकारी धन को लूटने में लगे हैं उनको इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है।
हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के इस अपमान से बहुत ही आहत हैं। हम सभी भाजपा के लोग माननीय विधायक जी से यह मांग करते हैं कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ भाजपा के सम्मान की भी जिम्मेदारी आपके ऊपर है।इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करवाने की कृपा करें और सम्मानित जिला अधिकारी जी से मांग करते हैं कि उपरोक्त कुकृत्य की अपने स्तर से जांच करवाते हुए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कृपा करें‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *