*नव प्रवेशी बच्चों को ए आर पी ने किया सम्मानित, सीडीओ भी इस पहल में हुए शामिल*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
आज बेसिक शिक्षा विभाग में पूरे जनपद में नव प्रवेशी बच्चों को सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मंदार द्वारा ए आर पी को विद्यालयों में भेजकर स्वागत समारोह में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया था।इसी क्रम में ए आर पी राजभारत मिश्र प्राथमिक विद्यालय नीदुरपुर,प्राथमिक विद्यालय भूला विकास क्षेत्र बदलापुर में उपस्थित होकर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,माल्यार्पण भी किया गया।बच्चों को प्रेरणा दाई कहानी बताकर उन्हें अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का हौसला आफजाई किया गया। बच्चे बहुत प्रसन्न रहे।उनके खाने में हलवा,मिठाई आदि व्यंजन रहे।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गांव के गणमान्य लोगों में मनी यादव,हरिकेश हरिजन, रेनू,हीरावती,मनोरमा, सुरेश कुमार,वरुण कुमार,राजेश कुमार, रमाकांत चौरसिया, आलोक कुमार,उषा देवी,कंचन लता मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।सभी लोगो के प्रति आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव ने किया।कार्यक्रम बेहद संतोष जनक रहा।इससे नामांकन में वृद्धि और अभिभावकों से आत्मीय संबंध बढ़ेगा।