*मोस्ट सत्याग्रह स्थल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर की सत्याग्रहियों से वार्ता*

*मोस्ट सत्याग्रह स्थल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर की सत्याग्रहियों से वार्ता*

 

अशोक कुमार वर्मा

तीखी आवाज

जनपद सुलतानपुर आज दिनांक 12-08-2025 को पूर्व घोषित तिथि के अनुक्रम में जिला प्रशासन की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर मोस्ट के लोग आज से जिलाधिकारी कार्यालय सुलतानपुर के समक्ष सत्याग्रह प्रारंभ कर दिए हैं, जिसका उद्देश्य विधि का शासन स्थापित कराना तथा सत्यनिष्ठा से संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु संबंधित अधिकारियों को सचेत करना है।

सत्याग्रह के दौरान दोपहर में प्रशासन ने नाटकीय ढंग से मोस्ट सत्याग्रहियों को यह कहा कि चलिए आप सब लोग तिकोनिया पार्क में सभी अधिकारी मौजूद हैं वहीं आपकी मांगों पर पूर्ण विचार किया जाएगा और जनपद के बड़े अधिकारियों के वादा के अनुक्रम में सत्याग्रही तिकोनिया पार्क आ गए, किंतु जो अधिकारी वादा किए थे (इसकी बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी है) वह अपने वादे से पीछे हट गए और तिकोनिया पार्क नहीं आए।

किंतु तिकोनिया पार्क में डटे सत्याग्रहियों से सायं सिटी मजिस्ट्रेट व बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारियों ने तिकोनिया पार्क आकर वार्ता कर मोस्ट की मांगों का निस्तारण करने का वचन दिया तो सत्याग्रहियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक अधिकारी वचन को पूरा नहीं करते तब तक सत्याग्रह चलता रहेगा और सत्याग्रहियों के साथ किसी अप्रिय घटना और स्वास्थ्य, सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।

इस मौके पर मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल “गुरूजी”, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, मोस्ट प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, राजेश कुमार, शत्रुघ्न निषाद, रज्जन प्रसाद सदस्य प्रदेश कमेटी, शिवप्रसाद मौर्य, संदीप निषाद, गंगाराम निषाद दिव्यांग, धर्मेंद्र निषाद, जिला महासचिव शिवराम गुप्ता, त्रिवेणी प्रसाद फतेहपुर, अरविंद, मनीराम निषाद, पेरियार सम्भोले वर्मा, राकेश निषाद, विकास निषाद, शैलेंद्र निषाद, लल्लन निषाद, मो. यसीम, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद, प्रेम निषाद, लाल बहादुर निषाद, दयाराम मौर्य, राकेश कुमार निषाद, ब्लॉक संयोजक कूरेभार राज बहादुर कोरी, तीर्थराज प्रजापति, जिला सह संयोजक रंजीत निषाद, जय प्रकाश यादव, मंगेश कुमार, नवाब अली, डॉ. अनिल कुमार, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज रमाकांत यादव, परशु निषाद, विन्देश्वरी लाल, अच्छेलाल मौर्य, कृष्णा वर्मा, लालजी, सुरेंद्र गुप्ता, सोनपाल, ब्लॉक संयोजक जयसिंहपुर विवेक कुमार विक्की, अंजू, शालू, मंजू निषाद, कुसुम, पार्वती, सुमन यादव, केशकुमारी निषाद, आरती बौद्ध, नंदनी बौद्ध, सरोजा निषाद, रिंकी,शिव कुमारी, दिलीप निषाद मोस्ट आईटी, डा. गोविंद भगत, सभाजीत यादव, इंद्रावती, दीपक, जयप्रकाश निषाद, बीडीसी रवि निषाद, प्रदेश सह संयोजक अमृतलाल निषाद, कुलदीप निषाद सहित भारी संख्या में मोस्ट समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *