*उत्तर प्रदेश की गौशालाओं का बुरा हाल*
अशोक कुमार वर्मा
जनपद सुल्तानपुर की ग्रामीण एवं नगरीय निकाय की समस्त गौशालाओं का अजब गजब हाल बना हुआ है गोवंश का मांस गलता जा रहा है यह एक तरीके का अपराध हो रहा है सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि इन पर हो रहा लाखों का खर्च के बावजूद हालातों में कोई सुधार नहीं सरकार में बैठे शासन-प्रशासन पर निगाह रखने वाले जिम्मेवार अफसरान से कृपया संज्ञान में लेते हुए इन लोगों को वेवश और मजबूर इन गौबंशो पर रहमोंकरम करें यह भी वेजुबान जरूर हैं इन पर दया की बहुत बड़ी आवश्यकता है इनके ऊपर आने वाले खर्च को विचार पूर्वक पुनः होने वाले व्यय को बढ़ाएं और जिन गौशालाओं की स्थिति खराब है ऐसी खराब प्रणाली को बंद करने में ही भलाई है माननीय मुख्यमंत्री इस बात का सौदा संज्ञान लें और पूर्व मुख्य्मंत्री मायावती की तरह अचानक औचक निरीक्षण करने का प्रयास भी करें ताकि स्वयं हकीकत से रूबरू हो सकें और हमारे इन गौवंश को जरूर निहारने का काम करें ताकि हकीकत से रूबरू हो सके या फिर इन गौशालाओं को बंद ही कर दिया जाए। इनके भी नियम में बदलाव होना आवश्यक है।
*साथ ही लम्भुआ नगर पंचायत में सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंश*
इनको भी संरक्षित करने का भी काम होना आवश्यक है जिसके कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं कभी गोवंश की जान जाती है तो कभी आम जनता की इनकी भी व्यवस्था होना सुनिश्चित होना आवश्यक है।