*खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसे में, महिला की हुई दर्दनाक मौत*

*खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसे में, महिला की हुई दर्दनाक मौत*

प्रेम शर्मा

 

जौनपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है|हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ जब वह अपने पुत्र के साथ बाइक से जौनपुर जा रही थी।खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आई एक बस ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

मृतका की पहचान जलालपुर कस्बे के मोहल्ला निवासी मंजू सोनी (45 वर्ष), पत्नी स्व. दिलीप सोनी के रूप में हुई है। वह अपने बेटे प्रियांशु के साथ सर्राफा संबंधित सामान की खरीदारी के लिए जौनपुर जा रही थीं। बताया जा रहा है कि महिला बीते 20 वर्षों से पति की मृत्यु के बाद से सर्राफा का कारोबार कर रही थीं और अपने बच्चों के साथ मेहनत कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं।

 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। परिवार में सबसे बड़ी बेटी मुस्कान की पिछले वर्ष शादी हुई थी, जबकि छोटी बेटी ब्यूटी और पुत्र प्रियांशु पढ़ाई के साथ-साथ मां के व्यापार में सहयोग करते थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *