*सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र लम्भुआ एक्सपायर दवा का प्रकरण पहुँचा डिप्टी सीएम के पास*
तीखी आवाज
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
प्रकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ का है जहाँ 07/12/2024 को मदनपुर निवासी आसुतोष मिश्रा अपनी माता जी का इलाज कराने सीएससी लम्भुआ पहुंचे
पर्चा बनवा कर डॉ को दिखाया डॉ ने दवा पर्चे पर लिखा मरीज ने अस्पताल मे मौजूद दवा वितरण काऊंटर दवा लेने गया जहाँ पर मौजूद बाहर के व्यक्ति रामसिंह जो डॉक्टर के करीबी बने हर वक्त हॉस्पिटल मे ही मौजूद रहते है ने मरीज को क्या क्या दवा दिए बाहर निकलते ही मरीज ने
एक्सपायरी दवा मरीजों को देने और जान से खेलने की बात करने लगे मौके पर भारतीय किसान यूनिटी (हिन्द) अध्यक्ष प्रभात सिंह जी पहुंचे और प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए सीएससी प्रभारी अनिल जी को बुलाकर शक्त कार्यवाही करने के लिए पत्र शौपते हुए कहा यदि दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो संस्था धरने पर बैठेगी अधीक्षक द्वारा जल्द दोषियों पर कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया है।
*आइये जानते है सीएससी लम्भुआ की हालत-* लम्भुआ सीएससी आये दिन विवादों मे घिरी रहती है इसके पूर्व मे भी भारतीय किसान यूनियन हिन्द यूनिटी अध्यक्ष प्रभात ने भी इस पर दलाली और घूसखोरी का आरोप लगाए है जिसपर कार्यवाही करते हुए पूर्व मे अधीक्षक रहे राघवेन्द्र सिंह की जगह अनिल सिंह को प्रभारी बनाया गया,सूत्रों से जानकारी मिली है की जब से अधीक्षक का कार्यभार अनिल सिंह के पास आया है तभी से इनके स्टॉफ भी इनसे नाखुश है कारण बताया गया की अब डाक्टरो का और अधीक्षक का नहीं बाहरी पैथोंलोजी और मेडिकल स्टोर वालो की यहाँ ताना शाही चलती है और जो भी कर्मचारी इसका विरोध करता है उसके खिलाफ कार्यवाही तै है, इसका जीता जागता उदाहरण 07/12/2024 को सीएससी लम्भुआ मे बढे हंगामे की वीडियो व फोटो फुटेज मे साफ दिखाई देता है की हॉस्पिटल के अंदर और बाहर मरीज से दवा छीनते रामसिंह जो बाहर पैथोंलॉजी चलाते है और सीएससी पर अपने दिन की शुरुआत करते है ऐसे ही यदि पूरे महीने की सीएससी लम्भुआ की फुटेज देखी जाये और हकीकत देखी जाये तो दिनभर बाहर के पैथोंलॉजी और मेडिकल स्टोर संचालक यही हॉस्पिटल मे डेरा डाले रहते है,लेकिन सीएससी प्रभारी अनिल सिंह द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अभी एक सप्ताह पहले ही इसी हॉस्पिटल मे दलालो के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही और कहा की जो भी यहाँ प्रवेश करें उनपर मुकदमा दर्ज करवाइये लेकिन प्रभारी अनिल द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी और हॉस्पिटल पर हर डॉक्टर के पास दलाल आपको मिल ही जायेंगे