प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्र के रामकोला में दबंग ने गिराई दीवाल, पत्रकार को जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज

*प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्र के रामकोला में दबंग ने गिराई दीवाल, पत्रकार को जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के ग्राम रामकोला में जमीनी विवाद को लेकर एक दबंग ने पत्रकार रोहित जायसवाल को जान से मारने की धमकी दे डाला। थाना प्रभारी ने पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।रामकोला गांव के पत्रकार रोहित जायसवाल अपने भूखंड (गाटा संख्या-437) पर चाहरदीवारी का निर्माण करा रहे थे। 20 जुलाई 2025 को निर्माण के दौरान दीवार गिरा दी गई। पुनः निर्माण कराए जाने पर आरोपियों ने फिर दीवार गिरा दी। 5 अगस्त को दोपहर लगभग 3 बजे निर्माण स्थल पर पहुंचे आरोपियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर धमकाया कि “यहां से भाग जाओ, नहीं तो हत्या कर दूंगा।” पीड़ित का कहना है कि इस घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। विवाद के दौरान आरोपियों की तरफ से महिला ने भी दीवार गिराने की बात स्वीकार की, लेकिन नाम बताने से इंकार कर दिया। रोहित जायसवाल ने बताया कि वह’हिन्दुस्तान’ अखबार में संवाददाता हैं और इसके कारण भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। परिवार दहशत में है और आरोपियों का गांव में दबंगई का प्रभाव है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा की मांग किया तो पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट, धमकी व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *