*जौनपुर के युवक की गुजरात में टीन सेड से गिरने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
*मछली शहर क्षेत्र के जमालपुर का निवासी था नवयुवक*
*********************
*संवाद -माता चरण पांडे*
मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गुजरात के बड़ौदा में एक वेल्डिंग कंपनी में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश बिंद के रूप में हुई है। सुरेश के परिवार को सूचना मिली कि वह कंपनी में काम के दौरान टीनशेड से गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद जब उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, तब तक कंपनी मालिक ने खुद को अभिभावक बताकर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था।
मृतक के पिता धनीशंकर बिंद ने कहा कि परिजनों की अनुपस्थिति में पोस्टमार्टम कराना संदेह पैदा करता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर उनके रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी थी। मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिवार का आरोप है कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच होनी चाहिए।