*ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के सम्मान में जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा*
*एक विशाल जन समुदाय तिरंगा यात्रा में हुआ सम्मिलित*
*********************
*(जिला ब्यूरो )अरुण जायसवाल*

जौनपुर:
जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद स्वतंत्रता दिवस के पहले सेना के सम्मान में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा सोमवार को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर लाइन बाजार तिराहे से होते हुए महात्मा गांधी तिराहे पर पहुंची जहां जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा इसके बाद अंबेडकर तिराहे पर पहुंच कर डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जहां तिरंगा यात्रा का समापन हो गया ।जिलाधिकारी जौनपुर ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेर कर वहनों के सिंदूर का बदला लिया, ऐसे वीर जवानों को शत-शत नमन करते हुए देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा हमेशा लहराता रहेगा।