रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पाँच की मौत 20 से अधिक घायल

*रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पाँच की मौत 20 से अधिक घायल*

अरुण जयसवाल

जौनपुर में मंगलवार रात भीष

ण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई| इस हादसे में 20से अधिक लोग घायल हो गए| घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास रात करीब 10 बजे हुई, जब वाराणसी से शाहगंज जा रही जौनपुर डिपो की रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर एक ट्रक से हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई|सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|रात 11 बजे तक कुल 22 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से पांच को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिनमें से दो की पहचान नहीं हो सकी है|

मृतकों की पहचान 62 वर्षीय गेना देवी निवासी पवई, आजमगढ़ और 70 वर्षीय देवी प्रसाद निवासी पटैला, खुटहन, जौनपुर के रूप में हुई है,बाकी तीन मृतकों के नाम और पते का पता लगाया जा रहा है| बस में हादसे के समय 30 से अधिक यात्री सवार थे|

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र भी देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली| गंभीर घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों को बुलाया गया है|डॉक्टरों ने पांच घायलों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है|

घायलों में मनोज कुमार, राज, सरस्वती, देवी प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद, उषा देवी, हरिश्चंद्र, प्रदीप मिश्र, रविंद्र कुमार, सरिता, विनोद सरोज, भोला, चंदन, शनि कुमार, रामपलर, सोनाऊ और रविंद्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल हैं, जिनमें अधिकांश जौनपुर, आजमगढ़ और बिहार के रहने वाले हैं|

हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है| पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है| प्रारंभिक अनुमान है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही इस हादसे का कारण बनी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *