*प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा पुलिस ने टप्पेबाज को चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 04 देसी बम के साथ किया गिरफ्तार*

*प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा पुलिस ने टप्पेबाज को चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 04 देसी बम के साथ किया गिरफ्तार*

 

*थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी*

अनिल मिश्र

थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अमरगढ़ में बीते 22 मई को सौम्या ब्यूटीपार्लर पर से एक टप्पेबाज ने दस हजार रूपए का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया था। आज 24 मई को थाना प्रभारी आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार अंचल उपनिरीक्षक राजन बिंद अपने हमराही हेड कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल पवन नायक कांस्टेबल ज्वाला सिंह गाड़ी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज सन्तोष सैनी पुत्र बाबू लाल सैनी निवासी सीताकुंड थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नीमा नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। सन्तोष सैनी के पास से 4 अदद देशी बम एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली। कड़ाई पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में उसे थाना डलमऊ जनपद रायबरेली में चोरी करते हुए पकड़ा गया था। जिसका मुकदमा थाना डलमऊ रायबरेली में भी दर्ज है गाड़ी बदल बदल कर टप्पे बाजी करता हूं। मैंने ही अमरगढ़ के कॉस्मेटिक की दुकान पर से दस हजार की टप्पे बाजी की थी। मेरे टप्पे बाजी में मेरी पत्नी चंद्रा देवी का पूरा सहयोग रहता है। कहीं पर फंसने की आशंका होती है तो मेरी पत्नी पैसा वापस कर मामला को रफा-दफा करने में सहयोग करती है। इसी टप्पेबाजी से मेरे परिवार का गुजारा चलता है। बीते 23 दिसंबर को पट्टी थाना क्षेत्र के सदहा बाजार में कपड़े की दुकान पर से 20000 रुपए का टप्पेबाजी किया था।आसपुर देवसरा की पुलिस शातिर टप्पे बाज संतोष सैनी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *