मेढा ग्राम पंचायत में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया वृहद वृक्षारोपण

*मेढा ग्राम पंचायत में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया वृहद वृक्षारोपण*

 

*लगाए गए 600 फलदार वृक्ष*

*********************

संवाद- शिवपूजन मिश्रा

मेढा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव व दुर्गेश तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव तथा पूर्व प्रधान राकेश तिवारी की देखरेख में ग्राम सभा के डीह बाबा के नाम से

*(बाबा गोला दईत बगिया)* नाम से नामित स्थान पर एक वृहद वृक्षारोपण के तहत 600 फलदार वृक्ष आम, जामुन, करौंदा , आंवला, महोगनी सहित आदि पौधे लगाए जा रहे हैं । वृक्षों की सुरक्षा हेतु चारों तरफ से जालीदार व कटीले तारों की व्यवस्था की गई है जिसमें एक प्रवेश द्वार लगाया गया है ताकि पशुओं व जंगली जानवरों से उसकी सुरक्षा की जा सके।

ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव व दुर्गेश तिवारी ने बताया कि यह स्थान लोगों के मॉर्निंग वॉक तथा विभिन्न त्योहारो विजयदशमी, नाग पंचमी जैसे सार्वजनिक कार्यों के उपयोग में उपयोगी सिद्ध होगा ।बगिया में उपस्थित लोगों ने भी वृक्षारोपण किया, वृक्षारोपण करने वालों में मुख्य रूप से:- प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी, सत्यदेव सिंह, फार्मासिस्ट राजन यादव ,ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ,पंकज सिंह ,प्रधान संघ उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ,सुरेश सेठ, राम लवट ,राम फकीर, राम पलट, पप्पू यादव ,राजकुमार, ज्ञानचंद ,पत्रकार विपुल सिंह, अनिल मिश्रा, अर्जुन शर्मा, शिक्षक प्रचुर तिवारी ,विवेक तिवारी ,लाला यादव सहित आदि लोगों ने पौधे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *