*मेढा ग्राम पंचायत में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया वृहद वृक्षारोपण*
*लगाए गए 600 फलदार वृक्ष*
*********************
संवाद- शिवपूजन मिश्रा
मेढा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव व दुर्गेश तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव तथा पूर्व प्रधान राकेश तिवारी की देखरेख में ग्राम सभा के डीह बाबा के नाम से
*(बाबा गोला दईत बगिया)* नाम से नामित स्थान पर एक वृहद वृक्षारोपण के तहत 600 फलदार वृक्ष आम, जामुन, करौंदा , आंवला, महोगनी सहित आदि पौधे लगाए जा रहे हैं । वृक्षों की सुरक्षा हेतु चारों तरफ से जालीदार व कटीले तारों की व्यवस्था की गई है जिसमें एक प्रवेश द्वार लगाया गया है ताकि पशुओं व जंगली जानवरों से उसकी सुरक्षा की जा सके।


