*एकल परिवार की महिलाओं ने थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा व पुलिस कर्मियों की कलाइयों में बांधी राखी ,लिया सुरक्षा का भरोसा*

*थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने कहा महिलाओं ने राखी बांधकर बहनों की कमी को किया पूरा बहनों को उपहार किया भेंट*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना परिसर में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया एकल अभियान के तहत एकल परिवार की बहनों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी।इस अवसर पर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सौभाग्य की बात हैं कि हम लोग घर परिवार से दूर सरकारी सेवा में है। इस कारण अपनी बहनों के साथ त्यौहार नहीं मना पाते हैं । एकल परिवार की बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर कलाई को सुना रहने से बचा लिया । थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने आई हुई बहनों को रक्षा का वचन व उपहार भेंट किया।इस दौरान महंथा,कंचन,राधा,पूजा,सरिता ,आंचल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।