*विधायक सीताराम वर्मा के माँग पर पुल निर्माण कार्य जोरों पर*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
190 लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा द्वारा जर्जर पुल जो चाँदा से टांडा को और सिक्स लेन दोस्तपुर और टांडा से पहले लखनऊ फैज़ाबाद होते हुए बलिया मार्ग को जोड़ने का काम करता रहा है ये पुल काफी पुराना होने के कारण बार-बार यह क्षतिग्रस्त होता है इसकी माँग सदन में पिछले वित्त वर्ष में की गई थी जिसपर कार्य बहुत तेजी से चल रहा है
आदि गंगा गोमती में भी जल स्तर बढ़ा होने के बाबजूद डेवाढ पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ताकि कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके पुल के कुछ बेस को ढाला जा चुका इसके बन जाने से इलाहाबाद से टांडा अथवा सड़कों के जाल में एक दूसरे रास्ते को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी और एक किनारे से दूसरे किनारे जाने पर समय का अपव्यय नहीं होगा
दूरगामी परिणाम लाने के लिए विधायक सीताराम वर्मा ने सदन में इस मामले को रखा था और स्वीकृति भी मिली और काम भी तेजी से हो रहा है कार्य की प्रगति भी निरंतर देखने को मिल रही है मौसम खराब होने के कारण भी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है
काम को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस काम को लगभग 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा इस पुल के बन जाने से रास्ते सुगम होंगे आम जनता का समय भी बचेगा और बेहतर सेवाएं भी मिलती रहेगी,लोगो ने विधायक से जैसी उम्मीद रखी थी वैसा ही कार्य हो रहा है।
