*प्रतापगढ़ में ऑडियो व वीडियो के सबूतों के आधार पर रिश्वत लेने के आरोप में एक दरोगा गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के आदेश पर महेशगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र स्थित महेशगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर की गई।महेशगंज थाना क्षेत्र के बदगवां गांव निवासी धर्मेंद्र पुष्पकर पुत्र गंगाराम के खिलाफ उनके पड़ोसी ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना दरोगा जितेंद्र सिंह कर रहे थे।आरोप है कि दरोगा ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने के नाम पर धर्मेंद्र से 20 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने पहले पांच हजार रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद मुकदमे में चार्जशीट लगा दी गई और दरोगा रिश्वत की मांग करता रहा। इससे परेशान होकर धर्मेंद्र ने पूरे घटनाक्रम की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार से शिकायत की।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता को सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी ने जितेंद्र सिंह को तत्काल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और गोरखपुर की भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कोई पुलिसकर्मी अवैध धन की मांग करता है या दबाव बनाता है, तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दें, शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।