*प्रतापगढ़ पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने महेशगंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गुलहसन उर्फ गुलशन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
घटना बहोरिकपुर के पास चेकिंग के दौरान हुई, जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गुलहसन के बाएं पैर में लगी। घायल अपराधी को पहले सीएचसी महेशगंज और फिर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया।
गुलहसन के साथ उसका साथी सेबू उर्फ अब्दुल्ला भी गिरफ्तार किया गया। 45 वर्षीय गुलहसन, जो रामपुर बजहा मझिगवां थाना मान्धाता का रहने वाला है, पर चोरी, गोवध, विस्फोटक पदार्थ और पशु क्रूरता सहित करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।
उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। वहीं 38 वर्षीय सेबू, जो कटरा मेदिनीगंज का निवासी है, पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता के तीन मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधी महेशगंज और रानीगंज थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे।
