*बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद शव का हुआ अन्तिम संस्कार*
*क्यों पुलिस को अन्तिम संस्कार के लिए ऐसी घटनाओं में नांको चने चबाना पड़ता है*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद में होने वाली हत्याओं में शासन और प्रशासन को आखिर क्यों बड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती है क्या-क्या परेशानियां आती हैं विचारणीय विषय है
बीते समय में संगीता देवी पत्नी राजकुमार चौहान के पुत्र रुचेद्र प्रताप चौहान की सिर फिरों के द्वारा मार पीट की घटना को महज शराब पीने के लिए चंद पैसों की माँग को पूरा न करने पर मार पीट की घटनाओं को अन्जाम दिया गया
हाटा बाजार से वापस आते समय लगभग 3:30 बजे दिन में धीरज सिंह सुत प्रहलाद सिंह,शुभम सिंह सुत मनोज सिंह निवासी गरऐं(गरवा) ने बुरी तरह से मृतक को मारा पीटा जिसे घायल अवस्था में परिजनों द्वारा लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
हालत ठीक न होने के कारण बेहतर उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया वहां भी चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ हालत में कोई सुधार न हुआ जिसके कारण रूचेद्र की मृत्यु हो गई लखनऊ में ही
पोस्टमार्टम हुआ और परिजन मृतक के शव को मंगलवार की देर रात पैतृक निवास ले आए, जहाँ पुलिस छावनी मे तब्दील थी की शांतिपूर्ण ढंग से शव का अंतिम संस्कार

किसी तरह हो जाये दूर दराज से आने वाले रिश्तेदारो का भी जमावड़ा लगा रहा शासन प्रशासन की मौजूदगी साथ ही मीडिया भी समझाने बुझाने में लगी हुई थी,

इसी दौरान भीड़ राज उम्र(लगभग16)नामक व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष धमकी देते हुए कहा कि यदि मेरे परिवार के जिनको पुलिस पकड़ कर ले गई है को नहीं छुड़ाते हो तो दूसरी घटना के लिए तैयार रहना इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने उसी नम्बर पर सम्पर्क किया और धमकी देने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आई मृतक के परिजन इस बात को लेकर काफी डरे सहमे हुए है मृतक के परिजनों का यह कहना था शासन प्रशासन के सामने ही जबकि मृतक की लाश अभी तक रखी हुई है तब धमकी दी जा रही है और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है क्या समझे कि दोबारा यह घटना नहीं होगी वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली उसी दिन घटना कारित करने वाले इन दोनों ने जनपद प्रतापगढ़ में भी एक लोगों को हेलमेट से मार दिया जिसके कारण उसकी भी आज मृत्यु हो गई रूचेंद्र अपने मां-बाप का तीसरी संतान था जिसकी शादी अभी 2 वर्ष पहले हुई थी और लगभग तीन माह की एक पुत्री भी है बच्चे का भविष्य भी अंधकार मय है राजकुमार जो रूपेंद्र के पिता है राजमिस्त्री का कार्य करते हैं उनके पांच बच्चे थे रंजीत कुमार चौहान सबसे बड़े पुत्र हैं रवि शंकर और तीसरे नंबर के रूचेंद्र से छोटे एक भाई और एक बहन जो की अविवाहित हैं बताना यह भी आवश्यक है कि राजकुमार के पिता दौलत राम चौहान जो मृतक के बाबा है

आज भी जीवित हैं पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है परिजन अंतिम संस्कार के लिए महज इसलिए माने उनकी 10 सूत्री मांग थी परिवार को सुरक्षा बच्चों की शिक्षा सपना रूचेंद्र की पत्नी को पेंशन और प्रधानमंत्री आवास दो बीघे खेत और 5 लाख का मुआवजा वा घर तक आने-जाने के लिए रास्ता परिजनों द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए वहीं कोतवाली निरीक्षक अखिलेश सिंह,कोतवाली निरीक्षक चाँदा अशोक कुमार सिंह,कोतवाली निरीक्षक देहात अखण्ड देव मिश्रा क्षेत्राधिकार लम्भुआ अब्दुस सलाम के साथ राजस्व से लेखपाल व नायब तहसीलदार अभय राजपाल ने मांग पत्र लिया और संपूर्ण मदद की जिम्मेदारी ली जिसके बाद जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर लाश को मिट्टी में दफनाते हुए अंतिम संस्कार किया गया।

धमकी देने वाले शक्श को पुलिस थाने ले आई क्षेत्राधिकार अब्दुस सलाम ने कहा की मृतक के परिजनों से धमकी मामले मे तहरीर देने के लिए कहा गया है जिसपर मुकदमा लिखते हुए कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 416