*पुलिस और समाजसेवी को शक होने पर माता पिता को मिली पुत्री*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

भदैया अपने घर से निकली बालिका रास्ते मे समाजसेवी पत्रकार अशोक कुमार वर्मा को शक हुआ तो सूचना महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लम्भुआ पर तैनात हेड मुहर्रिल शिवानन्द राय को फोन पर दिया राय साहब तत्काल एक्शन के आके लड़की के पीछे जा कर उसे मौखिक रूप से रोकने और पता जानने का प्रयास किया तो वो नहीं रुकी लम्भुआ कोतवाली मे तैनात महिला सिपाही आरजू को सम्पर्क किया आरज़ू ने तत्काल उस लड़की का पीछा किया
बेदूपारा के पास उसे रुकवाया के नाम जानना चाहा नहीं बताने पर आरज़ू सिंह द्वारा उसे लम्भुआ कोतवाली लेकर आई जहाँ काफ़ी जद्दोजहद के बाद पता करने में सोनू दुशाद वा राम सिंह होमगार्ड ने मेहनत कर पता करने में
सहयोग से घर वालों तक सूचित करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया वायरल फोटो से ही निवासनी का पता चल सका कि भदैया निवासी पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय के पडोस के रहने वाले विजय कुमार पाण्डेय की पुत्री चंचल उर्फ़ अनामिका है
ये रात्रि मे लगभग दो बजे के करीब जब सब सो रहे थे तो घर से निकल गई और रास्ता भटक गई चंचल के पिता जी ने बताया की पिछले 8 वर्ष पूर्व ननिहाल में छत से गिर गई थी और 8 दिन कोमा में रहीं और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज हुआ
और वर्तमान में लखनऊ मेडिकल कॉलेज से चल रहा है इनका दिमाकी संतुलन ठीक नहीं है हमारी पुत्री हमें मिल गई हम लम्भुआ कोतवाली समेत सभी का आभार प्रगट करते है हमारी पुत्री सुरक्षित है।