*आमने-सामने हुई दो बाइकों की जोरदार टक्कर में, दो युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक*
प्रेम शर्मा
शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में बुधवार की दोपहर बाइक की आमने-सामने हुए जोरदार टक्कर में दो युवक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।
सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला थाना क्षेत्र के बांगर गांव निवासी धीरज निषाद (16बर्ष) पुत्र राम जस अपने पड़ोस में रहने वाले भाई अरविंद (22बर्ष) पुत्र राम जी के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आ रहा था।
जैसे ही बाइक बड़ागांव के समीप पहुंची, बाजार से घर जा रहे अर्सिया गांव निवासी मोनू (22बर्ष) पुत्र जयप्रकाश व साथी आदित्य (12बर्ष) पुत्र भारत भूज की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। चारों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अरविंद और मोनू को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।