बूढ़ूपुर गांव में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने जनसभा को किया संबोधित :-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर

जनपद जौनपुर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा•संजय कुमार निषाद बुढूपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को गिनाया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मत्स्य विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी लाभ मछुआ समाज को सीधे तौर पर मिल रहा है | वहीं उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी का गठन मछुआ आरक्षण को लेकर हुआ था |आज भी निषाद पार्टी अपने मुद्दे पर अडिग है |और विधायक रमेश सिंह ने कहा कि मुझे विरासत में एक बीमारू विधानसभा मिली है दो दशक से क्षेत्र में एक भी बड़ा काम नहीं हुआ डेढ़ सालों में शाहगंज बाईपास, शाहगंज बस डिपो कायाकल्प, शाहगंज रेलवे स्टेशन, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय, गैरवाह में एथेनॉल प्लांट स्थापना सहित दर्जनों सड़क पुल -पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है| बर्षों से जर्जर सरायमोहद्दीन पुर बूढ़ूपुर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद समेत बहुत से लोग उपस्थित रहे |