*हाई कोर्ट के आदेश पर थाना प्रभारी समेत दो सिपाही निलंबित*
*एसडीएम ने हल्का लेखपाल को किया निलंबित*
संवाद- माता चरण पांडे
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में भूमि विवाद के एक मामले में हाई कोर्ट के संज्ञान पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है वहीं एसडीएम मछली शहर ने गांव के हल्का लेखपाल को भी मामले में लिफ्त पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव के रहने वाले गौरी शंकर सरोज ने भूमि संबंधी एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में दायर की थी। याचिकाकर्ता का आरोप है कि लेखपाल और दो सिपाहियों ने उन्हें धमकाया। सिपाही पंकज मौर्य और नितेश कुमार गौड़ ने उन्हें वाहन में बैठाकर थाने ले जाने के बहाने कुछ दूर ले गए। वहां उनसे 2000 रुपये लेकर छोड़ दिया।जब याचिकाकर्ता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तो थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने उन्हें फोन कर अनुचित दबाव बनाया। इसके बाद थके हारे याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने स्वयं मामले की जांच की तो मामले में सत्यता पाई गई, जिसके तहत थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर दिलीप सिंह तथा उक्त दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है, मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मुंगरा बादशाहपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।