*थाना सुजानगंज, एसओजी टीम, थाना तेजीबाजार व थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली* 

*थाना सुजानगंज, एसओजी टीम, थाना तेजीबाजार व थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली*

*2 शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

*मंदिर चोरी की घटनाओं में थे लिफ्त, मंदिरचोरी के 85 घंटा सहित नगदी बरामद*

*********************

*संवाद-माता चरण पांडे*

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा वांछित अपराधियों तथा शातिर चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में आज दिनांक-09.07.2025 को थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय मय पुलिस टीम द्वारा थाना सुजानगंज अन्तर्गत ग्राम बारा नहर पुलिस के पास वांछित अपराधियों तथा अपराध की रोकथाम के सम्बंध में बातचीत की जा रही थी कि पुलिस टीम को आते हुए देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ में गोली चलायी गयी। जो एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा , 01 जिंदा कारतूस व 1500 रुपया बरामद किया गया तथा दूसरा अभियुक्त पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे 1300 रुपया बरामद किया गया तथा पुछतांछ में बदमाशो द्वारा बताया गया कि अन्य भागे हुए 1. रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक पुत्र राम प्रकाश दूबे निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर 2.हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव पुत्र श्याम नारायण अग्रहरि थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर जो मैजिक चला रहा था मैजिक तथा बदमाश की तलाशी ली गयी तो मैजिक में 03 बोरे में चोरी किया घंटा कुल 85 अदद मिला । सभी पकड़े गये बदमाश को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 03.20 बजे भोर में गिरफ्तार करके घायल बदमाश को ईलाज हेतु सरकारी वाहन से सीएचसी सुजानंज भेजा गया जहाँ से घायल बदमाश के बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ पर ईलाज रत है। उक्त के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 190/25 धारा 109(1) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*

1. बृजेश गौतम पुत्र फूलचन्द गौतम निवासी ग्राम कोटिला मुरादपुर थाना बदलापुर जौनपुर (घायल )

2. पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ( गिरफ्तार )

3. हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव पुत्र श्याम नारायण अग्रहरि थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर। ( गिरफ्तार )

4. रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक पुत्र राम प्रकाश दूबे निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर ( फरार )

5. अरुन उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा पुत्र छोटे लाल निवासी बरचौली ( रामगंज ) थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ( फरार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *