*अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल*
*संवाद- शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के फोरलेन 731 पर बहरा गांव के पास नियर (अंश ढाबा) के आगे अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी दो किशोर छात्र फरहान खान 15 वर्ष, पुत्र हकीम खान, व सरफराज खान, पुत्र शमशाद खान निवासी गोंनौली थाना सिगरामऊ, बदलापुर टाउन एरिया अंतर्गत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल जा रहे थे जैसे ही बहरा गांव में फोरलेन पर स्थित अंश ढाबे के थोड़ा सा आगे पहुंचे, तभी सुल्तानपुर की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही तेज गति की असंतुलित अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सी एच सी बदलापुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने फरहान का प्रथम इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान फरहान की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे में बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है। शव का पंचनामा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात वाहन की तलाशकी जा रही है।