*प्रतापगढ़ सैफाबाद बासूपुर गांव में फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़े संविदा लाइनमैन की करंट के चपेट में आने से मौत*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद बाजार बाजार निवासी राजीव गुप्ता उर्फ राजू विगत कई वर्षों से ढिंढूई पावर हाउस पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था। मंगलवार को वह सुबह करीब 10 बजे सारड़ीह फीडर पर शटडाउन लिया था।

जालपा नहर के पास बासूपुर गांव में वह 11000 सप्लाई के पोल पर फाल्ट ठीक करने चढ़ा हुआ था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। पोल से नीचे गिर गया। इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संविदा लाइनमैन की मौत से विद्युत कर्मियों में शोक की लहर है। घर पर कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर मंगलवार को दिन में करीब 12:30 बजे सीएचसी पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में लगे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्र वासियों का कहना आए दिन इस प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। फाल्ट ठीक करते हुए पट्टी तहसील के अंतर्गत कई संविदा लाइनमैंन की मृत्यु हो चुकी है। आगे चलकर उनका परिवार दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो जाता है। हम लोगों की उत्तर प्रदेश सरकार से यही गुजारिश है। सरकार ऐसी कोई योजना या बीमा पॉलिसी लाए व विद्युत क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियों को निर्देशित करें जिससे मृतक के परिवार को कम से कम 40 लाख रुपए मिले। और शैक्षिक योग्यता के आधार पर संविदा की नौकरी जिससे पूरा परिवार जीवन यापन कर सके।
Post Views: 725