*बदलापुर आम के बगीचे की महक पहुंची लखनऊ*
*उन्नतशील बागवान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ4 जुलाई को करेंगे सम्मानित*
*********************
*संवाद– शिवपूजन मिश्रा*
फलों का राजा कहे जाने वाले बदलापुर के आम के बगीचे की महक लखनऊ तक पहुंच चुकी है,4 जुलाई 2025, गुरुवार को लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आम महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बदलापुर तहसील क्षेत्रके ग्राम बरौली निवासी उन्नतिशील बागवान अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को सम्मानित किया जाएगा।
उनके चयन की जानकारी जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह राणा द्वारा स्वयं किसान को दूरभाष के माध्यम से दे दी गई है।उक्त गांव निवासीअनिल कुमार सिंह मुन्नाको यह पुरस्कार बागवानी क्षेत्र मेंउत्कृष्ट कार्य करने केलिए उनका चयन राज्य स्तरीय सम्मान हेतु किया गया है। यह सम्मान प्रदेश के उन किसानों को दिया जाता है, जिन्होंने उन्नत तकनीकों, जैविक खेती और उत्पादकता बढ़ाने में विशेष योगदान दिया हो।