*जौनपुर में मंदिरों से चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार*
*पांच मंदिरों से चुराई मूर्तियां और पूजा सामग्री बरामद*
शिवपूजन मिश्रा
संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर जौनपुर
जौनपुर। जिले के रामपुर पुलिस ने इमिलिया मोड़ से मंगलवार को दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जौनपुर के राजापुर निवासी दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी और भदोही के याकूबपुर निवासी मनोज उर्फ मोनू पांडेय हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने कई मंदिरों से चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। बाबा बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर गोपालपुर से 20 दिन पहले घंटी और अखंड ज्योति चुराई गई। गोपालपुर हनुमान मंदिर से एक सप्ताह पूर्व दो पीतल के दीये और स्टील की पूजा थाली गायब हुई।
17 मई की रात को बसगोतान गोपालपुर स्थित शंकर भगवान मंदिर को निशाना बनाया गया। यहां से पीली धातु की नागफनी, तांबे के दो छोटे लोटे, एक तांबे का गिलास और सफेद धातु की लक्ष्मी-कृष्ण की मूर्तियां चोरी की गईं।
नागेश्वर नाथ धाम मंदिर से एम्पलीफायर, साउंड बॉक्स, माइक, स्टैंड, घंटियां और झटका मशीन चुराई गई। पुलिस ने चोरी का कुछ सामान आरोपियों से बरामद किया है। शेष सामान बेचकर दोनों ने पैसे आपस में बांट लिए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। दिनेश पर अतिरिक्त धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।