*कुर्बानी का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करें, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर न करें, परंपरागत तरीके से मनाएं त्योहार*
प्रेम शर्मा

जौनपुर:खेतासराय थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि कुर्बानी का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। परंपागत तरीके से त्योहार मनाएं, उन्होंने कहा कि त्योहार पर साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखें, कुर्बानी का प्रदर्शन न करें। शासन की गाइडलाइन का पालन करें। त्योहार में खलल डालने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। श्री राय ने कहा की किसी को समस्या होती है तो वह प्रशासन को सूचित करें। अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने नगर में साफ- सफाई कराने का आश्वासन दिया। चैयरमैन वसीम अहमद ने नगर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। मोबाइल पर इसका वीडियो बना कर वायरल न करें| अन्यथा कार्यवाही होगी। इस अवसर पर मदरसा एजाजुल उलूम के सैयद ताहिर ने बताया कि मरकजी ईदगाह में ईद की नमाज 7.15 बजे होगी। इस अवसर पर नवाब अहमद, मौलाना अहमद नसीम,जगदम्बा पांडेय, सतीश यादव त्रिदेव, मोहम्मद असलम खान, अहमद, प्रधान, मो. अरशद, शमीम अहमद, विक्की गुप्ता आदि उपस्थित रहे।