*प्रतापगढ़ /कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्रोन कैमरा लूट का आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार*

*प्रतापगढ़ /कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्रोन कैमरा लूट का आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार*

अनिल मिश्र

कंधई पुलिस ने शादी समारोहों में ड्रोन कैमरामैन से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू पटेल और दिनेश पटेल को उमरपुर मोड के पास से पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपियों से एक ड्रोन कैमरा, चार्जर, रिमोट, दो बैटरी, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छह लोगों का गिरोह चलाते हैं।गिरोह ने 23 मई को लौयार नहर के पास ग्राम वनी में एक ड्रोन कैमरामैन से लूटपाट की। पीड़ित पुरईपुर में एक शादी समारोह की रिकॉर्डिंग करके लौट रहा था। इससे पहले 25-26 अप्रैल की रात को सेतापुर में तीन कैमरामैन से सकरा बाजार के बाहर नहर पुलिया के पास लूटपाट की गई।10 मई की रात को तरदहा पावर हाउस के पास ग्राम रायपुर में एक और वारदात को अंजाम दिया। इस बार गिरोह ने एक कैमरामैन से ड्रोन के साथ दस हजार रुपये भी लूटे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लूटे गए पैसों को आपस में बांट लेते थे।आरोपी अवैध तमंचे के बल पर शादी-विवाह समारोहों में काम करने वाले ड्रोन कैमरा ऑपरेटरों को निशाना बनाते थे। वे सुनसान जगहों पर घात लगाकर महंगे ड्रोन कैमरों को लूटने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपी लूटे गए कैमरे को बेचने जा रहे थे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने मीडिया को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *