*प्रतापगढ़ /तहसील पट्टी के अंतर्गत प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया*
*तहसीलदार पवन सिंह के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में योगी सरकार की भू-माफिया विरोधी मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। पट्टी तहसील के ग्राम सभा गंगेहटी में सरकारी चक मार्ग से अवैध कब्जा हटाया गया।विनय सिंह उमेश ने कई वर्षों से इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। उन्होंने यहां टीन शेड के साथ मकान का निर्माण कर लिया था। इस अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई का निर्देश दिया। पट्टी तहसीलदार पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान लेखपाल और अन्य राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे । इस कार्रवाई से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। अब वे बिना किसी रुकावट के सरकारी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
