जयन्ती पर याद किए गए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी

जयन्ती पर याद किए गए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी

आज ऐसे सपूत का जन्म हुआ, जिनके संकल्प से कश्मीर में धारा 370 हटी: भूपेन्द्र सिंह चौधरी

जौनपुर : भाजपा के जिला कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयन्ती पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अभिन्न कश्मीर का जो सपना देखा था, आज वह पूरा हो चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि मुखर्जी ने जनसंघ के रूप मे जो पौधा लगाया था, आज वही भाजपा के रूप में पूरे भारत में अपना मजबूत संगठन तैयार कर लिया है। आज का दिन हम सबके लिए देश के लिए महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत का जन्म हुआ, जिनके संकल्प से कश्मीर में धारा 370 हटी। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विद्वान, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल परंपरा संस्कृति के पुजारी थे और उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। आज हम सभी कहते हुए प्रसन्न हैं। धारा 370 हटाने के लिए डॉक्टर साहब ने जो बलिदान दिया था हमें गर्व है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक झटके में कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटा दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्रवादी और अभिन्न कश्मीर की सोच सदा प्रेरणादायी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही केंद्र सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम कर रही है।

उन्होंने घर घर सम्पर्क के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया और कहा कि भाजपा का प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत घर-घर जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाये।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश-प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं, उसे लेकर केंद्र सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का अभियान चलाया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हमारी ताकत हैं। पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घर में जनसंपर्क किया जाएगा। इस अभियान में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटे हैं।

इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय सुरेन्द्र सिंघानियां रवींद्र सिंह राजू दादा, धनन्जय सिंह, धीरू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आमोद सिंह, रोहन सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, परविंदर चौहान, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, घनश्याम यादव, देवी प्रसाद सिंह, अजय मिश्रा, विस्तारक गण अम्बरीशधर, माधव, कृष्णा, शुभम मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *