*प्रतापगढ़/ नगर पंचायत ढकवा छतौना अपनी ही जमीन में छप्पर नहीं रख पा रहा किसान थाने पर लगाई न्याय की गुहार*

*प्रतापगढ़/ नगर पंचायत ढकवा छतौना अपनी ही जमीन में छप्पर नहीं रख पा रहा किसान थाने पर लगाई न्याय की गुहार*

 

*थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों द्वारा 2 वर्षों से किया जा रहा किसान को परेशान*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 3 छतौना के रहने वाले मामिलाजीत यादव पुत्र हृदय नारायण यादव ने थाना आसपुर देवसरा में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना मेरी भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 420 है।

जिसका धारा 24 का मुकदमा उपजिलाधिकारी पट्टी के यहां विचाराधीन है। जिसमें कानूनगो और लेखपाल की रिपोर्ट लगी है। जिसमें यह दिखाया गया है।गाटा संख्या 420 का कुछ अंश गाटा संख्या 418 में जा रहा है। जिसका मेरे द्वारा गाटा संख्या 420 का दीवानी से स्थगन आदेश भी लिया गया है। जिसमें यह स्पष्ट है। हमारे कब्जा दखल में किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी विपक्षी द्वारा ना की जाय। इसके बावजूद विपक्षी स्वामी नाथ यादव (कोटेदार) वीरेंद्रनाथ यादव (सहायक अध्यापक) साहब लाल यादव (सफाई कर्मी)आदि के द्वारा बार बार मारने पीटने की धमकी दी जाती है। पूर्व में इन लोगों के द्वारा इसी जमीन के विवाद में मुझे, मेरी पत्नी , माता और भाई को मारा पीटा गया था। जिसमें मेरे भाई का हाथ टूट गया था जिसका भी मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। मेरे द्वारा अपनी जमीन गाटा संख्या 420 में जानवरों के लिए छप्पर रखने का प्रयास किया । तो मेरे विपक्षी स्वामीनाथ यादव आदि द्वारा रोका जा रहा है। मुझे और मेरे परिवार को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में हमने थाना आसपुर देवसरा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। देखना है। हमें कब तक न्याय मिलेगा। इस संबंध में ढकवा चौकी प्रभारी गणेश पटेल से बात की गई। उन्होंने बताया। दोनों पच्छों को बुलाया गया था। उनको बताया गया राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर विवाद के निस्तारण के बाद ही कोई निर्माण कार्य करिएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *