उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुषमा खर्कवाल बनी मेयर।
====================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ,
___________________
लखनऊ निकाय चुनाव में मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल रिकॉर्ड मतों से विजई हुई। उन्हें 502660 ओट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी बंदना मिश्रा को 298519, कांग्रेस प्रत्याशी को 102633 , बसपा प्रत्याशी शाहीन बानो को 75997, आप पार्टी प्रत्याशी अंजू भट्ट को 25206 वोट मिले हैं।