*पशु तस्करों पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर सख्त, 570 पशु तस्कर चिन्हित, 8 बिंदुओं पर होगी कार्रवाई*
***************************
*संवाद- अरुण जायसवाल जिला ब्यूरो*
पशुतस्कराें से निबटने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ पूरी तरह से सख्त होते हुए कमर कस ली है उन्होंने 570 पशु तस्करों को चिन्हित करते हुए ने आठ बिंदुओं पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पशु तस्करों को साफ शब्दों में कहा है वे अपराध छोड़ दें अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा है किपशु तस्कराें की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। यही नहीं इनकी संपत्तियां जब्त करते हुए उसकी नीलामी भी होगी। जिले में जितनी भी पिकअप योद्धा और बोलेरो पिकअप हैं, उसकी छत पर एक विशेष प्लेट लगाई जाएगी। इस पर एक विशेष कोडिंग की जाएगी, जिसे किसी भी सीसीटीवी से ट्रेस करना आसान होगा। जिले भर में अभियान चलाकर जिन पिकअप गाड़ियों में बम्पर गार्ड पाए जाएंगे उनको तत्काल सीज किया जायेगा। 400 स्पेशल बैरिकेड्स बनवाए जा रहे हैं। इसमें एक बैरिकेड का वजन डेढ़ क्विंटल या उससे अधिक रहेगा। इन बैरिकेड्स को जनपद के नवनिर्मित 110 पुलिस बूथों, थाना, पुलिस चौकी एवं पुराने पुलिस बूथों समेत कुल 200 से भी अधिक चेक प्वाइंट्स और नाकेबंदी वाली जगहों पर लगाया जाएगा। इस कार्यवाही से एक महीने के भीतर पशु तस्करी के मामलों मेंकाफी कमी आएगी।
जिन बिंदुओं पर पुलिस सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं यह निम्न प्रकार से हैं: —–*(1) ऐसे लोगो को चिह्नित करना जो निराश्रित पशुओं को इकट्ठा कर पशु तस्करों को बेचते हैं या उनके मददगार हैं(2) पिकअप योद्धा तथा बोलोरो पिकअप का सत्यापन, कोडिंग करते हुए छत पर कोडिंग प्लेट लगाना ताकि सीसीटीवी कैमरे से पहचान की जा सके(3) पिकअप गाड़ियों में बंपर गार्ड पाए जाने पर तत्काल सीज(4) पिकअप वाहनों में बंपर गार्ड लगाने वाले दुकान दारो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी सख्त कार्रवाई (5) न्यायालय में चल रहे पुराने लंबित मामलों में शीघ्र से शीघ्र पैरवी कर सजा दिलाने का प्रावधान(6) डेढ़ कुंतल वजन के 400 बेरीकैट्स, थानों , पुलिस चौकियो,पुलिस बूथो, चेक पॉइंट तथा नाकेबंदी वाले स्थान पर लगाया जाएगा(7) सभी चेक प्वाइंट्स, पुलिस बूथों पर इंटीग्रेटेड सर्विलांस कैमरे भी स्थापित कर कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे आपको बता दें कि विगत दिनों हुई घटना को लेकर जिसमें हेड कांस्टेबल की पशु तस्करों ने कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी तथा कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे, मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त और सतर्क है ताकि पशु तस्करों पर पूरी तरह से नकेल लगाई जा सके वहीं पुलिस अधीक्षक जौनपुर के सख्त निर्देश के बाद बदलापुर कोतवाली सहित जिले के सभी थानों में पिकअप मालिकों को बुलाकर उक्त निर्देश का शक्ति से पालन कराया जा रहा है तथा उनके छतो पर कोडिंग प्लेट लगवाए जा रहे हैं ताकि जिले के किसी भी हिस्से में उनकी आसानी से पहचान की जा सके।