*लम्भुआ में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि पर मनाया समर्पण दिवस*

*लम्भुआ में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि पर मनाया समर्पण दिवस*

तीखी आवाज

अशोक कुमार वर्मा

 

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

लम्भुआ नगर पंचायत क्षेत्र के बेदूपारा शिवनगर वार्ड में स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि को मंगलवार को समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। सत्संग भवन में सत्संग का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने बाबा हरदेव सिंह को याद कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर पूर्ण सकारात्मकता एवं समर्पण के साथ चलने का संकल्प दोहराया।

सत्संग में महात्मा देवी प्रसाद ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने 36 वर्षों तक सतगुरु रूप में निरंकारी मिशन की बागड़ोर संभाली। उन्होंने आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाज व मानव कल्याण के लिए अनेक कार्यों को रूपरेखा प्रदान की, जिनमें मुख्यतः रक्तदान, ब्लड बैंक का गठन, नेत्र जांच शिविर, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान आदि के आयोजन का बहुमूल्य योगदान रहा व अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। और एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए भी बाबा ने कई परियोजनाओं को आशीर्वाद दिया। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदाओं के वक्त भी उनके निर्देशन में मिशन ने निरंतर सेवाएं की

वहीं सत्संग में मौजूद श्रद्धालुओं ने बाबा जी के जीवन, विचारों, उपदेशों एवं मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद किया। सत्संग के बाद लंगर प्रसादी हुई। इस समर्पण दिवस पर सत्संग के मुखी राम सेवक, संचालक श्यामदेव,शिक्षक मुंशीलाल,वरिष्ठ महात्मा पूरणमल,वन्दना,सुमन समेत सैकड़ो की संख्या में संत महात्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *