*बदलापुर पुलिस टीम द्वारा आपरेशन वज्र अभियान के क्रम में 02 नफर वारंटी अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
***************************
*संवाद– शिवपूजन मिश्रा*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभके निर्देशन में वारण्टी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान आपरेशन वज्र के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर महोदय विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन मे मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट आदेश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार गौतम मय हमराह म0का0 अर्पिता मिश्रा व म0का0 कामिनी सिंह के द्वारा मा० न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट से सम्बंधित 02 नफर वारण्टी अभियुक्ता 1. उर्मिला भूज पत्नी शिवनाथ भूज उम्र करीब 52 वर्ष 2. विमला भूज पत्नी सिद्धनाध उम्र करीब 48 वर्ष निवासीगण ग्राम उदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर संम्बन्धित मु0नं0- 2152/09 मु0अ0सं0-145/06 अन्तर्गत धारा- 323/504 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, स्टेट बनाम श्रीमती उर्मिला तारिख पेशी- 24/05/2025 का वारण्ट दिखाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 13.05.25 को समय करीब 07.45 बजे सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।