*सिगराममऊ क्षेत्र के रतासी ग्राम पंचायत में विवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, मामला संदिग्ध*
**************************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रतासी ग्राम पंचायत में अपने मायके में नव विवाहिता ने पशु शाला में छत में लगे हुक के सहारे दुपट्टे से फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लड़की के पिता अच्छे लाल ने बताया कि मैं अपनी बेटी प्रीति मौर्या की शादी बीते 14 नंबर 2024 को डड़ारी

ग्राम पंचायत निवासी दीपक मोर्य पुत्र उदय राज मौर्य थाना सिगरामऊ के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था, बेटी अपने परिवार में हंसी-खुशी से रहकर K.N.I. सुल्तानपुर कॉलेज से बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही थी ,मायके में 11 -5- 2025 को शादी की रस्म थी जिसमें शादी के दिन दोपहर के समय वह अपने मायके आई थी। आज सुबह 10 बजे जब मैं पशुसाला में गया तो वहां का मंजर देखकर आवाक रह गया ,माता सुशीला को बुलाकर घटना की सूचना सिगरा मऊ पुलिस व बेटी के ससुराली जनों को देते हुए शव को नीचे उतरवाया। वहीं थाना प्रभारी सिगरामऊ गजानन चौबे ने बताया की शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।