चैत्र नवरत्रि के नवमी तिथि पर हुआ महायज्ञ
कोइरीपुर, चांदा… नगर पंचायत कोइरीपुर के आदि शक्ति मां जालपा मन्दिर धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के महा नवमी तिथि पर आयोजित किया गया त्रिकुंडीय महा यज्ञ ।
यह पुरातन काल से चली आ रहीं परंपरा समाज कल्याण हेतु सदा फल दाई साबित होता हैं,इस यज्ञ में पड़ने वाली प्रत्येक आहुति समाज कल्याण,एवं सर्वे भवन्तु सुखिन:,सर्वे संतु निरामया की उज्ज्वल कमाना के साथ दिया जाता है, नगर एवं क्षेत्र से भारी संख्या मे माता के भक्त माता के जयकारे के साथ यहां आते है और मनोवांक्षित फल की कमाना करते है, जो निश्चय रूप से माता सबकी पूरी करती हैं।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
