*सड़क किनारे गड्ढे में पलटी कार, बराती की दर्दनाक मौत*

*सड़क किनारे गड्ढे में पलटी कार, बराती की दर्दनाक मौत*

प्रेम शर्मा

जौनपुर जिले के सरपतहां संसार पट्टी गांव के पास रविवार रात 10 बजे बरातियों की कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई| हादसे में एक बराती की मौत हो गई, और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए|हादसा सुल्तानपुर-जौनपुर सीमा पर हुआ है। दो घायलों को जिले के अखंडनगर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आजमगढ़ के दीदारगंज से रविवार को बरात जौनपुर के असैथा बालचन पट्टी गांव आई थी। कार में आजमगढ़ के कुशवां दीदारगंज निवासी संजय विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा व सुनील विश्वकर्मा बैठे थे। गड्ढे में कार के पलटने से कार सवार संजय (30बर्ष) की मौत हो गई। घायल करन और अभिषेक को सीएचसी से जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।

वहीं सुनील को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि कार सवार बारात जा रहे थे या वहां से लौट रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

अखंडनगर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार का शीशा तोड़कर चारों बरातियों को बाहर निकाला गया। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

पिकअप से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

जयसिंहपुर (सुल्तानपुर)। जयसिंहपुर के बझना नगईपुर गांव के पास कूरेभार-पीढ़ी संपर्क मार्ग पर रविवार देर रात एक पिकअप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इसी बीच बाइक से आ रहे गोसाईगंज के नैपुरा निवासी रोहित पाल (22) पिकअप में पीछे से टकरा गए। पुलिस ने रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित की मौत से मां कुसुम व परिवारीजनों में चीख-पुकार मची है। चौकी इंचार्ज पीढ़ी दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।

 

डिवाइडर से टकराकर फटा ट्रक का डीजल टैंक, लगी आग

चांदा (सुल्तानपुर)। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पूनी भीम पट्टी गांव के पास रविवार रात ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे आग लग गई। हिमाचल के सोलन निवासी चालक सलीम व खलासी लाडी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

ट्रक चालक सलीम ने बताया कि वह सोलन से ट्रक लेकर कोलकाता जाने के लिए निकला था। ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर लोड था, जोकि आग में जल गया। चांदा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को ट्रक को मुख्य मार्ग से हटा दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *