*लूट व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को बदलापुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*
**************************
*संवाद–शिवपूजन मिश्रा*
पुलिस अधीक्षकजौनपुर डॉक्टर कौस्तुभके निर्देशन में चिन्हित लूट, गैंगेस्टर का दुर्दात अपराधी के जारी वारण्ट/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर महोदय विवेक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन में थाना बदलापुर मे चिन्हित लूट, गैंगेस्टर का दुर्दात अपराधी जिसके विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था उक्त के क्रम में विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार गौतम मय हमराह का उमेश कुमार यादव व होगा) लालबहादुर वर्मा के द्वारा मा० न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट से सम्बंधित 01 नफर वारण्टी अभियुक्त संन्दीप उर्फ पोद्दार सिंह पुत्र भोलेशंकर सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम बरौली थाना बदलापुर जनपद जौनपुर संम्बन्धित एसटी नं0-09/17 व अ0सं0-296/16 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर स्टेट बनाम राहुल ता० पेशी- 20/05/2025 का वारण्ट दिखाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 04.05.25 को समय करीब 11.45 बजे रात्रि उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा(०) न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।