*पिलकिछा विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए मिली स्वीकृति, लो वोल्टेज से मिलेगी निजात*
प्रेम शर्मा
जौनपुर खुटहन क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे क्षेत्र के सोलह गांव को ट्रांसफाॅर्मर फुंकने, ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग की समस्याओं से निजात मिलेगी। बिजली निगम ने सितंबर 2024 में इस उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।इसे स्वीकृति मिल चुकी है। काम भी शुरू हो चुका है। ट्रांसफाॅर्मर लग जाने से करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। विद्युत निगम इस समय पिलकिछा, अकबरपुर, गायत्रीनगर, डिहिया, त्रिकौलियां, नगवां, बनुआडीह व सौरइयां समेत सोलह गांवों में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि पर काम कर रहा है। बिजली निगम द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 केवीए से 25, 25 से 63 व 63 से 100 केवीए बढ़ाने की मांग की थी।
इससे शेखूपुर, नगवां व कपसिया फीडरों का अतिरिक्त भार कम होगा। इससे गर्मी में आए दिन ट्रांसफाॅर्मर फुंकने व तार कट कर गिरने से आगजनी और फसलों में आग लगने की समस्याएं दूर होंगी।
*पिलकिछा विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए मिली स्वीकृति, लो वोल्टेज से मिलेगी निजात*
