नगर पंचायत हुआ भगवा मय, निकाली गई भगवान की शोभायात्रा

नगर पंचायत हुआ भगवा मय, निकाली गई भगवान की शोभायात्रा।।

कोइरीपुर , चांदा… नगर पंचायत कोइरीपुर हुआ भगवा मय जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा नगर, चैत्र नवरत्रि शुक्ल पक्ष के पावन नवमी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम चन्द्र जी का जन्म माता कौशल्या के अंक से हुआ ,

भगवान का जैसे ही जन्म हुआ सारे देवता भगवान की स्तुति गान करने लगे , जैसा दृश्य त्रेता युग में देखने को मिला था आज वैसा ही हर्ष और उल्लास नगर पंचायत कोइरीपुर के व्यापारी बंधुओं में देखने को मिल रहा है, रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में चारों तरफ भगवा पताका फहराया गया और व्यापारी बंधुओं द्वारा जगह जगह पर शरबत , कचालू ,आलू दम जैसे प्रसाद का वितरण चल रहा हैं ,उत्साहित भगवान के भक्त प्रसाद का सेवन कर रहे । इस अवसर को और उत्साहित बनाने के लिए डी .जे. गाजे बाजे के साथ ढोल नगाड़े के साथ जय श्री राम का नारा लगा रहे भक्त, भगवान के जन्मोत्सव पर गजानन जी महाराज भगवान की शोभायात्रा में आगे आगे चल के भगवान के रथ की अगवानी कर रहे है। व्यापारी बन्धु गजराज महाराज को गुड, केला खिला रहे है और जल पात्र भरा हुआ है जिसमें गजानन महाराज जल पीते है और उसी जल से अपने शरीर को भी शीतलता प्रदान करते है,जिसे देख कर लोग बहुत हर्षित हो रहे थे। इस पावन अवसर रामगंज अध्यक्ष राकेश सिंह जी , इंडियन गैस सर्विस के मालिक राजेश चंद्र मिश्रा जी , रामगंज बजरंगदल के नेता विकास सिंह बुलबुल साहू , प्रदीप अग्रहरि (साधु) आदि संभ्रांत लोग उपस्थिति रहे, शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशाशन भी पूरी तरह कमर कसे हुए थी जिसमें कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा जी, चांदा कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सिंह जी , लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलीम जी अपने पूरे पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए और शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसकी जानकारी लेते रहे।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *