*विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर, 5 मार्च से तीन दिवसीय (श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा )के माध्यम से राम भक्तों के साथ पैदल अयोध्या धाम की करेंगे यात्रा*

*विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर, 5 मार्च से तीन दिवसीय (श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा )के माध्यम से राम भक्तों के साथ पैदल अयोध्या धाम की करेंगे यात्रा*
====================
शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता – तीखी आवाज बदलापुर*

बदलापुर विधायक श्री “रमेश चंद्र मिश्रा” 5 मार्च को राम भक्तों, समर्थकों के साथ पैदल ही( राम दर्शन संकल्प यात्रा) का शुभारंभ अपने विधानसभा क्षेत्र राम जानकी मंदिर सरोखनपुर से सुबह 10:00 प्रारंभ करेंगे। और पैदल ही तीन दिनों में अयोध्या पहुंचेंगे ।आपको बता दें कि विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा एक सुनिश्चित कार्यक्रम “राम दर्शन संकल्प यात्रा” की शुरुआत कर पैदल ही बिजेथुआ महावीरन धाम सुलतानपुर पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम बिजेथुआ धाम करने के पश्चात दूसरे दिन अंबेडकर नगर तथा तीसरे दिन सूरजकुंड अयोध्या ,तथा अगले दिन 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक तथा हनुमानगढी से हनुमान जी का दर्शन करते हुए प्रभु श्री राम लला का दर्शन पूजन करेंगे। उनकी राम दर्शन संकल्प यात्रा में एक बस में रथ यात्रा तथा दो एंबुलेंस मौजूद रहेगी। साथ जाने वाले राम भक्त अपनी एक फोटो व आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर कार्यालय पर अपना नामांकन करा सकते हैं।

One thought on “*विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर, 5 मार्च से तीन दिवसीय (श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा )के माध्यम से राम भक्तों के साथ पैदल अयोध्या धाम की करेंगे यात्रा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *