लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग असरोगा टोल प्लाजा के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत। मोटरसाइकिल सवार शुभम मौर्य (24) पुत्र राम शंकर मौर्या निवासी ग्राम जलावा ब्लाक शाहगढ़ जिला अमेठी की हुई दर्दनाक मौत। दूसरी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अफसर खान (38) पुत्र मोहम्मद अकरम गंभीर अवस्था में हुआ घायल। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों व्यक्ति को जिला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया व दूसरे का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे जिला मेडिकल कॉलेज परिवार में मचा कोहराम
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
Effect of carvedilol on outcome after myocardial infarction in patients with left ventricular dysfunction the CAPRICORN randomised trial priligy cost