*पीड़ित परिवार से सभी पार्टियों के प्रतिनिधि बारी बारी से पहुँचे सखौली सुध लेने*
*पीड़ित परिवार के घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय और इसौली विधायक मो ताहिर खान*
*3 दिन पूर्व हुई थी सखौली निवासी एमबीबीएस डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी की हत्या*
*बेदूपारा निवासी 22 वर्षीय युवक आशीष पांडे हत्याकांड का भी किया जिक्र*
अशोक वर्मा *लम्भुआ सुल्तानपुर -*
3 दिन पूर्व हुई डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे एवं पूर्व सांसद वर्तमान विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने मंगलवार को पीड़ित परिवार घर पहुंच कर ढांढस बढ़ाया,और पीड़ित परिजनों को सुनाया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का शोक संदेश और हर संभव मदद का दिया भरोसा! पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इस दौरान उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को नौकरी देने की भी मांग की. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मनोज पांडे ने कहा कि उनके परिजनों और उनके छोटे अनुज से मिलकर के अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे लेकिन यहां पहुंच करके जो जानकारियां मिली उससे जो तकलीफ पहुंची वही मैं कह सकता हूं यह एक हृदय विदारक घटना है रेयर एंड रेयर ऐसे केसेस आते हैं जिनमें न केवल एक चिकित्सक को जो पेसे से डॉक्टर थे संविदा पर उनकी नियुक्ति थी जयसिंहपुर सीएससी में उन्हें जिस तरीके से मारा गया और करने के पीछे कोई इस तरीके की घटना नहीं थी जिस तरीके से उनके शरीर में छेद के निशान दिखाई दिए जो मानवता को शर्मसार करने वाली क्रूरता की सारी सीमाओं को क्रॉस करने वाली यह घटना है एक स्वतंत्र भारत में जहां इतना बड़ा हमारा संविधान हो एक व्यक्ति कैसे इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है इसे लगता है कि ना उसे प्रशासन का डर था शासन का कोई डर है इस घटना की मैं जहां घोर निंदा करता हूं वहीं सरकार और सरकार में बैठे हुए शासन बैठे हुए अधिकारीयो से मांग करता हूं यह अपवाद घटना है मैं समझता हूं कि सिर्फ सुल्तानपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के अंदर एक डर और भय का माहौल बना है इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए अकेला परिवार की जिनकी वह आय थी मृत्यु हो जाने के बाद कोई सहारा नहीं है जो की वह सरकारी कर्मचारी नहीं थे वह एक संविदा कर्मचारी थे पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड रुपए एक सरकारी नौकरी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए हत्यारो और हत्या में सहयोग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करके इस मुकदमे को फास्ट्रेक कोर्ट में लाकर एक महीने के अंदर निस्तारण करना चाहिए अभियोजन इसका ठीक से कराना चाहिएI हम सब परिवार के साथ हैं और घटना की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और जहां कहीं भी जरूरत पड़ेगी इस परिवार को न्याय दिलाने की मनोज पांडे एक कदम पीछे नहीं हटेंगे जहां पर भी जरूरत पड़ेगी इस लड़ाई की जरूरत पड़ेगी यूपी के विधानसभा में भी इस प्रकरण को उठाने का काम करेंगे और इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे हम सब लोग और हमारी पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ है उनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव हम सब मदद करने का काम करेंगे और इस घटना की घोर निंदा करते हैं और इस घटना के तह तक जाना चाहिए और ऐसे अपराधियों जो निरंकुश है और जिनके अंदर किसी चीज का डर नहीं है एक व्यक्ति को तालिबानियों की तरह सजा दे रहे हैं ऐसे तो अंग्रेजों ने भी यातना नहीं दिया होगा पीड़ित परिवार ने बताया कि ड्रिल मशीन से छेद कर करके मारा गया है ऐसे लोगों के साथ कड़ी कार्रवाई हो! और पूरी परिवार के साथ इंसाफ हो! और बेदूपारा में हुई 22 वर्षीय युवक की हत्या के बारे में भी जिक्र किया और उस प्रकरण को भी उच्च अधिकारियों से बात करके यूपी विधानसभा में उठाने का काम करेंगे और परिवार के न्याय की लड़ाई लड़ेंगे!
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल के साथ बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता जो लम्भुआ 190 विधानसभा भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके पैतृक गाँव सखौली भी कुछ समय में पहुँचे।